इलाहाबाद: वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या, साथियों ने फूंकी बस, घटनास्‍थल के पास से गुजरे थे DGP

वकील की हत्या
आक्रोशित वकील और बवाल के दौरान जलायी गयी बस।

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। संगम नगरी में आज बदमाशों ने प्रदेश की पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या कर दी। खास बात ये रही कि कचहरी जा रहे वकील की जहां हत्‍या की गयी। वहीं से कुछ ही देर पहले उत्‍तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह निरीक्षण करते हुए गुजरे थे।

मुख्‍य सचिव और प्रमुख सचिव भी थे शहर में मौजूद

इसके अलावा कानून-व्‍यवस्‍था व कुंभ की तैयारियों के जायजे के लिए मुख्‍य सचिव राजीव कुमार और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार भी इलाहाबाद मे मौजूद थे। हत्‍या के बाद बेकाबू हुए वकील के साथियों ने शव सड़क पर रखकर उग्र प्रदर्शन करने के साथ ही एक बस समेत अन्‍य वाहनों को भी फूंक दिया। काफी मशक्‍कत के बाद पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्‍यारों की तलाश में लग गयी है।

यह भी पढ़ें- पकड़ा गया इलाहाबाद में दलित छात्र की बेरहमी से हत्‍या करने वाला TTE

20 लाख रुपए देगी योगी सरकार

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर अधिकारियों की जिम्‍मेदारी तय करने के आदेश देने के साथ ही वकील के परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

वकील की हत्या

अखिलेश ने भी साधा निशाना

दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर इलाहाबाद के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में वकीलों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस सनसनीखेज हत्‍याकांड को लेकर योगी सरकार को घेरने में कसर नहीं छोड़ी है। उन्‍होंने बयान जारी करने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं।

ये था मामला

बताया जा रहा है कि इलाहाबाद जनपद न्‍यायालय के अधिवक्‍ता राजेश श्रीवास्‍तव (45) आज पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे कचहरी जा रहे थे। इसी दौरान बाइकसवार बदमाशों ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र मनमोहन पार्क के पास बीच सड़क उनकी कनपटी पर गोली मारकर हत्‍या कर दी। सड़क पर गोली चलने के साथ ही लाश गिरती देख इलाके में दहशत फैल गयी।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद में बसपा नेता की गोली मारकर हत्‍या, भड़के समर्थकों ने फूंकी बस, बवाल

वहीं कुछ ही देर में न्‍यायालय में मौजूद अधिवक्‍ताओं को इसकी जानकारी लगी तो वह आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंचे वकीलों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिस के तमाम अधिकारियों कई थानों की फोर्स के अलावा आरएएफ के जवानों ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

यह भी पढ़ें- दुस्‍साहस: DGP की मलिहाबाद में मीटिंग के बाद बदमाशों का धावा, आतंकित कर ले गए नकदी, गहने