मुद्दों की जगह बड़ी-बड़ी बात कर कर्नाटक की जनता को भटकाते रहें प्रधानमंत्री: राहुल

बड़ी-बड़ी बात

आरयू वेब टीम। 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल ने प्रधानमंत्री द्वारा जनता के मुद्दों की बात करने की जगह सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करके जनता को भटकाने वाला बताया है।

गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कर्नाटक के लोगों के मुद्दों पर बात नहीं करते, बल्कि लोगों को भटकाते रहे हैं। वे बुलेट ट्रेन, सी-प्लेन की बात तो करते हैं, जबकि आम लोगों की समस्याएं शिक्षा, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, खेती के लिए पानी पर बात करने की जगह चुप रहते है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: घोषणापत्र जारी कर राहुल ने कहा यह है आम लोगों के मन की बात

राहुल ने हमला जारी रखते हुए कहा कि आज देश में सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को रोजगार देने की है। जबकि मोदी सब तरह की बात करते हैं, लेकिन युवाओं पर नहीं बोलते, दो करोड़ नौकरियों पर बात नहीं करना चाहते। साथ ही वो दलितों के मुद्दे पर भी खामोश हैं, उन्‍होंने रोहित वेमुला के अलावा ऊना के मुद्दे पर भी कुछ नहीं कहा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के किसानों से बोले मोदी, जो 70 साल में नहीं मिला वो 2022 तक मिलेगा

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हमने कर्नाटक में किसानों को 8,000 करोड़ रुपए दिए। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी सरकार ने कर्नाटक और देश के किसानों को कितना पैसा दिया।

वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष ने राफेल डील के सवाल पर जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा कि ‘राफेल डील अच्छी है, यह मैं भी मानता हूं, लेकिन यह डील सिर्फ मोदी के मित्रों के लिए अच्छी है।’ इस दौरान दौरान राहुल रेड्डी ब्रदर्स को भी नहीं भूले उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेड्डी ब्रदर्स ने कर्नाटक के लोगों के 35000 करोड़ रुपये लूटे है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक पहुंचे पीएम का राहुल पर पलटवार, बिना कागज पढ़ें 15 मिनट बोले तो बड़ी बात

राहुल ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निजी हमले का करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा हिंदू शब्द के मतलब से अनजान हैं। मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को दिक्कत होती है, लेकिन मैं मंदिर जाता रहूंगा। राहुल ने कहा चुनाव में हार निश्चित होने की बात समझने के बाद अब भाजपा के नता बौखलाहट में उल्‍टी-सीधी बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 12 मई को होगा मतदान 15 को आएंगे नतीजे