आरयू वेब टीम।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी को आज फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उनको यह धमकी रविवार को होने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा फर्जी बाबाओं पर नकेल कसने के लिए होने वाली बैठक से ठीक पहले दी गई हैं।
धमकी भरे कई फोन कॉल आने के बाद महंत नरेन्द्र गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आसाराम औऱ दूसरे बाबाओं के समर्थक उन्हें फोन कर धमका रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक में फर्जी बाबाओं पर नकेल कसने की तैयारी की गई है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में बम के साथ इंडियन मुजाहिदीन का धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप
उन्होंने कहा कि लम्बे समय से एक के बाद एक चर्चित बाबाओं के घटिया कारनामें सामने आने पर न सिर्फ लोगों की आस्थाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि इससे सही मायने में साधू-संत की छवि को भी धूमिल करने में कोई कसर नहीं बची है।
बैठक में सभी अखाड़ों की सहमती से ऐसे फर्जी बाबाओं के लिस्ट तैयारी की जाएगी। साथ ही इन बाबाओं के नाम की लिस्ट सरकार को भेजी जाएगी। केन्द्र और प्रदेश सरकार से उन बाबाओं की चल अचल संपत्ती की जांच के साथ ही पिछले दूसरे रिकार्ड की भी जांच कराने की मांग रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें- राम रहीम दोषी करार, समर्थकों ने किया बवाल, 30 की मौत
वहीं अखाड़ा परिषद के लोगों ने मीडिया को बताया कि महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी लगते ही अलग-अलग बाबाओं के समर्थक फोन कर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फोन करने वाले किसी भी तरह की फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी न करने की चेतावनी महंत नरेन्द्र गिरी को दे रहे हैं।
वहीं महंत ने धमकी भरे फोन कॉल की जानकारी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देने के साथ ही उन नंबरों को भी पुलिस को दिया है जिनसे कॉल कर धमकी मिली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी, प्रवेश अवैध: सुप्रीम कोर्ट