यूपी में सैकड़ों अपर जिला व सत्र न्यायाधीशों का हुआ ट्रांसफर, हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश

जनहित याचिका

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात एडीजे, जूनियर व सीनियर डिविजन रैंक के कुल 732 न्यायिक अफसरों का तबादला कर दिया है। स्थानांतरित होने वाले न्यायिक अफसरों को अपने मूल तैनाती जिले से 28 अप्रैल तक अपना चार्ज छोड़ना होगा।

हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि न्यायिक अफसरों के वार्षिक स्थानांतरण किए जा रहे हैं. न्यायिक अफसरों को निश्चित तिथि तक अपना चार्ज देकर तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

स्थानांतरित होने वालों में एडीजे रैंक के 176, सिविल जज सीनियर डिविजन रैंक के 38 और जूनियर डिविजन रैंक के 518 न्यायिक अफसर शामिल हैं। महानिबंधक ने स्थानांतरित होने वालों की एक सामान्य सूची जारी की है. इसमें इलाहाबाद, मैनपुरी, चंदौली, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, मेरठ , कानपुर, वाराणसी , गौतमबुद्धनगर सहित प्रदेश के सभी जिलों के अफसर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कई IG-DIG समेत यूपी में 15 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

बता दें क‍ि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों को सुविधाएं देने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित कर दिया है। हाई कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में लिए गए दोनों अधिकारियों को छोड़ने का भी निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- एलडीए के OSD गौरव कुमार समेत दो IAS व एक PCS अफसर का तबादला