वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में हटाए गए हापुड़ के पुलिस अधिकारी, बरेली-सहारनपुर में हुआ ट्रांसफर

वकीलों पर लाठीचार्ज
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हापुड़ जिले में वकील पर लाठीचार्ज के बाद से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने और पुलिस विवाद मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म होने के बाद पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर गई है। शुक्रवार को हापुड़ के एसीपी और सीओ को हटा दिया गया है। हापुड़ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र का बरेली तबादला कर दिया गया है।

वहीं पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ अशोक कुमार सिसौदिया को भी पद से हटा दिया गया है। शासन स्तर के उच्च अधिकारियों के साथ कल हुई बैठक के दौरान वकीलों ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की थी। बरेली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहे राजकुमार को अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्‍ताओं का प्रदर्शन जारी, लखनऊ में फूंका योगी आदित्‍यनाथ का पुतला

एसीपी हापुड़ रहे मुकेश चंद्र मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक बरेली ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ रहे अशोक कुमार सिसौदिया का भी ट्रांसफर कर दिया गया है, अशोक कुमार सिसौदिया की पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर के पद पर नियुक्ति की गई है।

वहीं सहारनपुर के पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात रहे जितेंद्र कुमार शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ बनाया गया है। दरअसल बीते दिनों हापुड़ में महिला वकील और पुलिस के बीच बहस के बाद जमकर विवाद हो गया था। इसके बाद प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर चले गए थे। आक्रोशित वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर काम काज भी बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें- हापुड़ लाठीचार्ज मामले की सात सदस्यीय न्यायिक समिति करेगी जांच, कमेटी में अवध बार अध्यक्ष भी शामिल