लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में सड़क जामकर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला, पुलिस से हुई तीखी नोकझोक

वकीलों पर लाठीचार्ज
लखनऊ में प्रदर्शन करते वकील।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को प्रदर्शन किया गया। आज हाई कोर्ट के अलावा अन्‍य वकीलों ने अदालती काम का बहिष्कार करते सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही। इस दौरान वकीलों से पुलिस की तीखी नोकझोक भी हुई।

वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अवध बार, सेंट्रल बार वक़्फ ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान वकीलों ने हाई कोर्ट चौराहा और परिवर्तन चौराहे पर पुलिस मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए सड़क जाम करके पुलिस प्रशासन का पुतला भी फूंका।

घटना से नाराज वकीलों ने पहले स्वास्थ्य भवन चौराहे पर बाद में परिवर्तन चौक पहुंचकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इसको देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान वकीलों पर पुलिस के बीच काफी नोकझोक और धक्का-मुक्की हुई।

प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग थी कि हापुड़ के डीएम, एसपी और सीओ का तत्काल तबादला किया जाए। साथ ही घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए और दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की भी मांग उठाई। इन्हीं मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने योगी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों मोटरसाइकिल जली, वकीलों में गुस्‍सा

बता दें कि कुछ समय पहले यूपी के हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसे लेकर पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसका विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायिक कार्य बंद रखते हुए तहसील चौपला पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचातानी के बीच पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर मंत्री-अफसरों पर लगाया आरोप