पुलिस ने गोमतीनगर में कुर्क किया मुख्तार अंसारी के गुर्गे उमेश सिंह व उसके भाई का फ्लैट

फ्लैट कुर्क
फ्लैट पर कुर्की का नोटिस चस्पा करती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बाहुबलि मुख्तार अंसारी के गुर्गे उमेश सिंह और उसके भाई राजन सिंह का गोमती नगर स्थित फ्लैट कुर्क कर दिया गया है। मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह के मर्डर केस को लेकर ये कार्रवाई की गई है, जिसके लिए मऊ पुलिस बुधवार को लखनऊ पहुंची।

मिली जानकारी के मुताबिक आज मऊ पुलिस ने छह से अधिक पुलिसकर्मियों को लखनऊ भेजा था। जहां उमेश के गोमतीनगर विस्तार स्थित फ्लैट पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। मऊ पुलिस ने उमेश सिंह और राजेश सिंह के गोमतीनगर विस्तार में रिवर व्यू बेतवा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 703 और रसल कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 को गैंगस्टर एक्ट के तहत सील कर दिया है। दोनों के खिलाफ 12 से अधिक मामलों में पहले ही मुकदमे दर्ज हैं।

ये है मामला?

मालूम हो की साल 2009 में बाइक सवार हमलावरों ने मऊ के ठेकेदार मन्ना सिंह और उसके साथी राजेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई की तहरीर पर इस मामले में मऊ के सदर विधायक मुख्तार अंसारी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, हालांकि बाद में साल 2010 में इस हत्याकांड के गवाह की भी हत्या हो गई।

यह भी पढ़ें- अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद के खिलाफ मुख्तार अंसारी की हाई कोर्ट में अपील मंजूर

इस दौरान गवाह की सुरक्षा के लिए तैनात कॉन्स्टेबल को भी बदमाशों ने नहीं बक्शा। इस मामले में उमेश सिंह मुख्य आरोपी पाया गया जिसके खिलाफ अब कुर्की की कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई मऊ पुलिस द्वारा उमेश के लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित रिवर व्यू बेतवा अपार्टमेंट में की गई है।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किल, होटल पर नोटिस चस्पा कर लगा सरकारी बोर्ड