वकीलों पर लाठीचार्ज की निंदा कर अखिलेश ने कहा, योगी सरकार में पुलिस बेलगाम

सरकार की गलत नीतियां
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना सधा है। लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सपा मुखिया ने कहा यूपी में अराजकता व्याप्त है। भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है। अत्याचार चरम पर है और किसी को न्याय नहीं मिल रहा है।

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘पुलिस ने कोर्ट परिसर में घुसकर जिस तरह से वकीलों और महिलाओं के साथ बर्बरता की है वह घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार बढ़ गया है किसी को न्याय नहीं मिल पा रहा है न्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर पुलिस का व्यवहार अलोकतांत्रिक और अमानवीय है।’

यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में सड़क जामकर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला, पुलिस से हुई तीखी नोकझोक

दरअसल कुछ समय पहले हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जिसका विरोध अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्याय कार्यालय बंद करते हुए किया। जाम खुलवाने के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचातानी हुई। इसी बीच पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज भी शुरू किया।

वहीं घटना के बाद योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। हापुड़ की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से मेरठ कमिश्‍नर की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, भाजपा सरकार में इलाज मिल रहा न दवा, लखनऊ समेत तमाम शहरों में हो रही लापरवाही के चलते मरीजों की मौत