यूपी में एएसपी-डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी पुलिस विभाग में गुरुवार को फिर ट्रांसफर कर दिए गए। इस बार भी एएसपी व डिप्टी एसपी रैंक के कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग में एएसपी व डिप्टी एसपी रैंक के आठ-आठ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इससे पहले कई आइपीएस व डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

इस तबादले में यूपी में एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के 16 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है, जिसमें सबसे खास नाम आइपीएस अनिरुद्ध सिंह का है। मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात रहे अनिरुद्ध सिंह को मेरठ से हटा दिया गया है। साथ ही पूर्व डीजीपी डीएस चौहान के किए गए तीन और अफसरों का तबादला निरस्त किया गया है। इसी तरह महोबा के एएसपी राजेंद्र कुमार गौतम को महिला और बाल सुरक्षा संगठन की एडीजी के स्टाफ अफसर पद पर तबादला रोक दिया गया है।

वहीं राजेंद्र कुमार गौतम को अयोध्या में एएसपी ट्रैफिक और प्रोटोकॉल बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में एएसपी स्थापना राहुल मिश्रा का अयोध्या एएसपी ट्रैफिक के तौर पर तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। राहुल मिश्रा स्थापना के ही एएसपी बने रहेंगे। स्पेशल डीजी के स्टाफ अफसर कृपाशंकर को लखनऊ में एडीसीपी बनाया गया।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह को स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर का स्टाफ अफसर बनाया गया, जबकि स्पेशल डीजी के स्टाफ अफसर कृपाशंकर को लखनऊ में एडीसीपी बनाया गया। तबादलों के बाद एडीजी मेरठ जोन के स्टाफ अफसर आलोक दुबे को मेरठ में छठी वाहिनी पीएसी का उप सेनानायक बनाया गया। वहीं मेरठ की छठी वाहिनी के उप सेनानायक अनिल कुमार प्रथम को एडीजी मेरठ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया।

इनका भी हुआ तबादला

वहीं बिजनौर की अपर पुलिस अधीक्षक इंदु सिद्धार्थ को मेरठ में विजिलेंस का एएसपी बनाया गया। बुलंदशहर के एएसपी क्राइम कमलेश बहादुर का अलीगढ़ पीएसी 45वीं वाहिनी तबादला रोका गया है। इसके अलावा कमलेश बहादुर अब मेरठ के एएसपी ग्रामीण होंगे। वहीं डिप्टी एसपी राजेश कुमार तिवारी को बलिया से मुरादाबाद भेजा गया। अलीगढ़ में तैनात डिप्टी एसपी शिव प्रताप सिंह द्वितीय को मेरठ भेजा गया। लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक/अन्वेषण अधिकारी प्रयांक जैन को शाहजहांपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पांच IAS अफसरों का ट्रांसफर, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं DM बांदा, LDA OSD समेत 17 PCS भी बदले

भ्रष्टाचार निवारण संगठन में डिप्टी एसपी योगेंद्र सिंह प्रथम को लोकायुक्त का पुलिस उपाधीक्षक/अन्वेषण अधिकारी बनाया गया है। अंकित कुमार द्वितीय को सीबीसीआईडी मुख्यालय से मुरादाबाद भेजा गया है। 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र के उप सेनानायक एसएन वैभव पांडेय को बलिया भेजा गया है। आलोक कुमार अग्रहरी को सीबीसीआइडी से झांसी भेजा गया। राजेंद्र कुमार सिंह द्वितीय को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से एयरपोर्ट सुरक्षा का डीएसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- कई IG-DIG समेत यूपी में 15 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती