लंदन भागने की फिराक में थी अमृतपाल की पत्‍नी, पुलिस ने एयरपोर्ट पर पत्‍नी

अमृतपाल की पत्‍नी

आरयू वेब टीम। वारिस पंजाब दे’ का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्‍नी किरणदीप कौर को इंग्लैंड भागने के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस कार्रवाई के बीच अमृतपाल लापता है। वहीं, उसकी पत्‍नी किरणदीप अमृतसर के गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन भागने की फिराक में थी। इस बीच गुरुवार को पंजाब पुलिस ने उसे रोक लिया है और इमीग्रेशन विभाग देर तक उससे पूछताछ करता रहा।

बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर गुरुवार को लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए लगभग 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची थी। उसके साथ उसके परिजन भी थे। करीब 1:30 बजे दोपहर उसकी फ्लाइट थी। जब इमीग्रेशन के अधिकारियों ने विदेश जाने वालों की लिस्ट में उसका नाम देखा तो उसे रोक लिया और उससे पूछताछ की।

गौरतलब है कि किरणदीप कौर पर खालिस्तानी समर्थकों को फंडिंग करने का आरोप है। इन आरोपों के मद्देनजर किरण दीप कौर को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, जिसके मुताबिक किरण को पंजाब में ही रहना होगा। जानकर हैरानी होगी अमृतपाल सिंह की पत्‍नी किरणदीप कौर पंजाब पुलिस ही नहीं यूके पुलिस की रडार में भी थी।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के आधा दर्जन साथी गिरफ्तार, 23 फरवरी को कब्जाया था अजनाला थाना

दरअसल 28 साल की किरणदीप कौर यूके की नागरिक है और वह पहले से ही खालिस्तानी समर्थक है। वह अमृतपाल से शादी करने से पहले ही अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी और अपने पति अमृतपाल सिंह की अध्यक्षता वाली डबल्यूपीडी के लिए धन का मैनेजमेंट करती थी। इसकी इन हरकतों की वजह से वह 2020 में यूके पुलिस के रडार में आ गई थी।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल समर्थकों का भारी बवाल, तलवारों व बंदूक के साथ थाने पर हमला