खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप की कनाडा में हत्या, भारत में था मोस्टवांटेड

खालिस्तान टाइगर फोर्स

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा स्थित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। निज्जर भारत में अति वांछित आतंकवादियों में शामिल था जिस पर दस लाख रुपये का इनाम था।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में जालंधर के भारसिंघपुर गांव का रहने वाला निज्जर स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर करीब 27 मिनट पर सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरद्वारा साहिब के पार्किंग स्थल में एक कार में मृत मिला था और उसके शरीर में गोलियां लगी हुई थीं। वह इस गुरद्वारे का प्रमुख था।

अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से कहा कि दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अधिकारियों के अनुसार, जब उसके शव को कनाडा की पुलिस घटनास्थल से ले जा रही थी तो सिखों के एक समूह ने खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लगाये।

निज्जर भारत में आतंकवादी गतिविधियों में कथित भूमिका को लेकर देश में अति वांछित आतंकवादियों में शामिल था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने जालंधर में 2021 में एक हिंदू पुजारी पर हमले के मामले में निज्जर की गिरफ्तारी में सहायता के लिए सूचना देने पर पिछले साल जुलाई में दस लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के आधा दर्जन साथी गिरफ्तार, 23 फरवरी को कब्जाया था अजनाला थाना

इससे तीन महीने पहले ही एनआइए ने हमले के सिलसिले में उसके और तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। एनआइए के अनुसार, निज्जर भारत में खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के अलगाववादी और हिंसक एजेंडा को भी बढ़ावा दे रहा था।

यह भी पढ़ें- लंदन भागने की फिराक में थी अमृतपाल की पत्‍नी, पुलिस ने एयरपोर्ट पर पत्‍नी