समर्थकों के बवाल के बाद जेल से छूटा ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत

वारिस पंजाब दे

आरयू वेब टीम। खालिस्तान की जोरदार मांग को लेकर पंजाब में बढ़ते तनाव के बीच ‘वारिस पंजाब दे‘ संगठन के प्रमुख और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह का करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान को शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया गया। पंजाब पुलिस ने उसे अपहरण के एक मामले में निर्दोष बताकर रिहा कर दिया। यह रिहाई तब हुई जब अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने अमृतसर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की धमकी दी।

तूफान को अपहरण और मारपीट के एक मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके खिलाफ ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला में जमकर बवाल किया था। उन्होंने थाने पर भी हमला कर दिया। इन लोगों के हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। अमृतपाल सिंह एक स्वयंभू धार्मिक उपदेशक है जो खालिस्तान को लेकर सहानुभूति रखता है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को उपनाम ‘भिंडरावाले 2.0’ भी कहा जाता है। 29 वर्षीय कट्टरपंथी उपदेशक को हाल ही में दीप सिद्धू द्वारा वित्तपोषित संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। दीप सिद्धू की पिछले साल मौत हो गई थी। दीप सिद्धू के उत्तराधिकारी अमृतपाल सिंह दुबई से लौटने के बाद पंजाब में काफी सक्रिय हो गए हैं। इससे पहले अमृतपाल अपने परिवार के ट्रांसपोर्ट बिजनेस में काम करते थे।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल समर्थकों का भारी बवाल, तलवारों व बंदूक के साथ थाने पर हमला

अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव के रहने वाले अमृतपाल ने हाल के दिनों में कई विवादित भाषण दिए हैं। उनमें से एक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक धमकी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अमित शाह का भी हश्र इंदिरा गांधी तरह होगा। अमृतपाल सिंह ने हाल ही में यूके में रहने वाली एनआरआइ किरण कौर से शादी की है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्‍य गेट पर लगा खालिस्‍तानी झंडा, मचा हड़कंप