14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया शंकर मिश्रा, एयर इंडिया फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर किया था पेशाब

शंकर मिश्रा
आरोपित शंकर मिश्रा।

आरयू वेब टीम। एयर इंडिया की फ्लाइट में 77 वर्षीय महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। जहां से शनिवार को कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने अदालत को बताया कि शंकर मिश्रा से पूछताछ इसलिए जरूरी है, ताकि चालक दल के सदस्य, कैप्टन उसकी पहचान कर सकें।

वहीं पटियाला कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने जज से आरोपित की तीन दिनों को कस्टडी की मांग की। जिसे जज ने नकार दिया है और पुलिस से कस्टडी देने का कारण पूछा। अदालत ने पुलिस से, शिकायतकर्ता के वकील से कहा पुलिस हिरासत का आधार क्या है? सिर्फ इसलिए कि जनता का दबाव है, ऐसा मत करें। कानून का पालन करें।

दरअसल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में बिजनेस क्लास में शंकर मिश्रा ने एक 77 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया था। जिसकी शिकायत व जनता के आक्रोश पर इस घटना के 42 दिन बाद दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी के जरिए यह पता चला कि आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु में है।

यह भी पढ़ें- महिला पर पेशाब किए जाने के बाद एअर इंडिया का स्‍टाफ को निर्देश, उड़ान के दौरान अनुचित व्यवहार की दें जानकारी

आरोपित शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली से यात्रियों को लेकर पेरिस जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग