पूर्व विधायक विजय मिश्रा का आरोप, “ADG ने फंसाने के लिए रखवाई AK-47, परिवार को खत्म करने का है प्लान”

विजय मिश्रा

आरयू ब्यूरो, वाराणसी/मिर्जापुर। पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने शुक्रवार को पेशी के दौरान जमकर भड़ास निकाली। विजय मिश्रा ने कहा कि सरकार खून की प्यासी हो गई है और परिवार को फंसाना चाहती है। परिवार को खत्म करने के लिए ही साजिश रची जा रही है।

साथ ही तंज कसते हुए कहा की अभी एक एके-47 भी पकड़ी गई है। दो बाकी हैं जो एडीजी और डीजी के पास में रखी हैं। इसी के साथ उन्होंने सीएम को ईमानदार बताते हुए कहा कि अधिकारी उनसे पैसे मांग रहे थे और वह नहीं देने पर ही यह कार्रवाई हो रही है।

वहीं शुक्रवार को जब विजय मिश्रा दो लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पेशी पर पहुंचे तो जमकर निशाना साधा। पेशी से बाहर निकलते ही विजय मिश्रा ने कहा कि सरकार उनको फंसाना चाहती है। इस पूरी घटना में एडीजी प्रशांत कुमार, डीजी सुधीर कुमार, पूर्व एसपी भदोही की अहम भूमिका है।

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक विजय मिश्र के पेट्रोल पंप से पुलिस को मिली AK 47 व सैकड़ों कारतूस

विजय मिश्रा ने कहा कि मेरे पास तीन एके-47, कई पिस्टल और कारतूस होने का दावा किया जा रहा है। अभी आने वाले दिनों में और भी बरामदगी दिखाई जा सकती है। इसको लेकर पूरी साजिश की जा रही है। सरकार लगातार मुकदमे लादने के प्रयास में है। जहां से एके-47 की बरामदगी दिखाई गई वह पेट्रोल पंप छह माह से बंद पड़ा है। विजय मिश्रा ने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। एडीजी ने दो करोड़ और पूर्व एसपी भदोही ने एक करोड़ रुपए मांगे थे वह नहीं देने पर ही फंसाया जा रहा है।

गौरतलब है कि दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने समेत कई मामलों में पूर्व विधायक विजय मिश्रा का पुत्र विष्णु मिश्र आरोपी है। उसी की निशानदेही पर गुरुवार को पुलिस ने अमवां स्थित पेट्रोल पंप से एके-47, पिस्टल, कारतूस और मैगजीन बरामद की।

यह भी पढ़ें- AK 47 व हैंड ग्रेनेड रखने के मामले विधायक अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को कोर्ट सुनाएगी सजा