रालोद ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, उठाई किसानों का बकाया देने व पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग

रालोद का प्रदर्शन
रालोद के नेता व कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। किसानों व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की मांग को लेकर आज राष्‍ट्रीय लोकदल ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्‍या में रालोद के नेता व कार्यकर्ताओं ने किसानों का बकाया देने के साथ ही पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रालोद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर राष्‍ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी व  प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में रालोद नेताओं ने हजारों की संख्या में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए “चौधरी चरण सिंह अमर रहे”, “गन्ने का मूल्य घोषित करों” घोषित करो जैसे नारे लगाते हुए प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रास्‍ते में ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। जिसपर विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शनकारियों ने अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

किसान इकलौता उत्पादक जिसे अपने उत्पाद का मूल्य तय करने का अधिकार नहीं

इस दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पूर्व में भी गन्ना किसानों की समस्याओं से लगातार आपको अवगत कराता रहा है। वर्तमान सत्र में गन्ना मिलों में पेराई शुरू हो चुकी, लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ने के दाम की घोषणा नहीं की। महंगाई चरम पर है उसके बावजूद गन्ने के मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। किसान इकलौता ऐसा उत्पादक है जिसको अपने उत्पाद का मूल्य तय करने का भी अधिकार नहीं है। अपने खून-पसीने से कमाई हुई फसल को मिल मालिकों को देता है, लेकिन उसको यही नहीं पता होता कि उसकी फसल का क्या मूल्य मिलेगा? कानून के अनुसार 14 दिन में भुगतान करने की व्यवस्था है, ऐसा न करने पर ब्याज देने की अनिवार्यता तय है जिसका कोई पालन नहीं किया जा रहा है। ब्याज की बात दूर फसल का लाभकारी मूल्य भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।

भर्ती नहीं होने से तमाम युवा आयु सीमा पार कर चुके

त्रिलोकी त्‍यागी ने कहा कि ज्ञापन में भाजपा सरकार से मांग की गयी है कि गन्ने का लाभकारी मूल्य 450 रुपये प्रति कुन्तल घोषित करने के साथ ही सभी बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान किया जाए। इसके अलावा आलू का समर्थन मूल्य घोषित हो, केन्द्र सरकार द्वारा एथनॉल पर लगाई गई रोक हटायी जाय, पांच सालों से भर्ती नहीं होने से तमाम युवा आयु सीमा पार कर चुके, उन्हें पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट दी जाय।

यह भी पढ़ें- रालोद की योगी सरकार को चेतावनी, कल तक नहीं बढ़ा किसानों के गन्‍ने का दाम तो करेंगे “घेरा डालो, डेरा डालो” आंदोलन

प्रदर्शन का संचालन राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल, अकीलुर्रहमान खां, शिवरतन सिंह तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने किया। प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार, अनुपम मिश्रा व विजय श्रीवास्तव, तथा किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजीत सिंह बिटटू, चौधरी चरण सिंह किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके वर्मा, रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, चन्द्रबली यादव, रामआसरे विश्वकर्मा, आदित्य विक्रम सिंह, रामलखन यादव, वसीम हैदर, अजीत राठी, हवलदार यादव, जितेन्द्र सिंह, अरुण चौधरी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह पटेल, रोहित अग्रवाल, अमन पांडेय, चौधरी राम सिंह पटेल व अन्‍य मौजूद रहें।