हवा में खराब हुआ नासिक जाने वाली स्पाइसजेट का ‘ऑटोपायलट’, दिल्ली में वापस हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। विमान ने साथ घट रही घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में तकनीकी खामियां लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच नई दिल्ली से नासिक जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट्स को ‘ऑटोपायलट’ में गड़बड़ी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। हांलाकि आनन-फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट बी737 फ्लाइट एसजी 8363 ने दिल्ली से नासिक के लिए सुबह 6:54 बजे उड़ान भरी थी। जिसके बाद बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम के खराब हो गया। वहीं डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट बी737 में ‘ऑटोपायलट’ गड़बड़ी देखी गई, जिसके बाद फ्लाइट की दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उन्होंने कहा कि बोइंग 737 विमान सुरक्षित उतर गया।

यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट की फ्लाइट में फिर आई खराबी, 24 दिन में 9वीं घटना से लगातार उठ रहें सवाल

इससे पहले जुलाई में एविएशन वॉचडॉग ने कहा था कि स्पाइसजेट सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं देने में विफल रही है। उन्होंने कहा था कि ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। बाद में इसने एयरलाइन को अपनी उड़ानों का अधिकतम 50 प्रतिशत संचालित करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से उड़ी स्पाइसजेट की फ्लाइट की फिर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन से धुंआ निकलता देख यात्रियों में दहशत