जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में बस गिरने से 32 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल

किश्तवाड़
एक्सीिडेंट के बाद लोगों बचाव में जुटे लोग।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। सोमवार को केशवन इलाके में यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में करीब 32 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं स्थिति को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य किया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह उस समय हुआ, जब मिनी बस केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। तभी यह बस श्रीगिरी के पास सड़क से अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 32 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ओवरलोड थी।

जम्मू के आइजीपी एमके सिन्हा ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि रेस्‍क्‍यू टीम ने अब तक 20 शवों को बरामद कर लिया है। जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं हादसे में घायल यात्रियों को भी स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।

घटना से मौके पर चीखपुकार मच गई। स्‍थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायलों को निकालने में भी पुलिस की मदद की। वहीं घटना के विषय में पुलिस ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यात्रियों का बचाव सुनिश्चित करना है।