यूपी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने टेंपों और मैजिक को कुचला, तीन मासूमों समेत 17 की मौत, चार घायल

शाहजहांपुर
हादसे के बाद पलटी ट्रक व मौके पर जुटी भीड़।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुए ट्रक ने टेंपों और टाटा मैजिक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार घायलों में दो की हालत गंभीर है। मरने वालों में तीन बच्चे व एक महिला भी शामिल है।

वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस दर्दनाक हादसे की वजह ट्रक चालक के नशे में होने की बात कही जा रही है, हालांकि अधिकारियों के अनुसार स्‍टेयरिंग फेल होने की भी बात सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सीतापुर की ओर से पान मसाला लेकर आ रहा ट्रक रोजा थाना क्षेत्र में जमुका दोराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक पास में गुजर रही पिकअप पर पलट गया। हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 16 को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच का इलाज किया जा रहा था, जहां बाद में एक अन्‍य महिला ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई टूरिस्‍ट बस, बाप-बेटी सहित सात की मौत, 34 घायल

अस्‍पताल पहुंचे शाहजहांपुर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने हादसे में घायल टेंपो चालक अनीस से पूछताछ की, अनीस ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। डीएम के अनुसार अनीस की बातचीत से लग रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल हुआ था, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और टेंपो में टक्कर मारने के बाद पिकअप पर पलट गया। घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा। जो भी संभव होगी मदद की जाएगी।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शाहजहांपुर में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को उचित सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- पति-पत्‍नी कर रहें थे कुछ ऐसा, मासूम ने नकल में पीछे से कर दी खतरनाक हरकत, वीडियो हुआ वॉयरल, आप भी देखें

इनका चल रहा इलाज-

विशाल पुत्र राम सनेही व आरती (08) निवासी ग्राम रहजनिया थाना मैगलगंज,

उत्तम यादव (25) पुत्र यादवेंद्र सिंह निवासी ग्राम अभयपुर थाना- पसगवां खीरी,

रविंद्र (40) पुत्र छत्तर निवासी ग्राम – पकड़िया थाना – पिसावां सीतापुर,

अनीश (40) पुत्र शमीम निवासी ग्राम – अहमदनगर थाना रोज शाहजहांपुर।