अलीगढ़ में हाईटेंशन के तारों में उलझकर क्रैश हुआ चार्टर विमान

अलीगढ़
विमान में लगी आग बुझाते हुए दमकलकर्मी।

आरयू संवाददाता, अलीगढ़। यूपी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह दिल्ली से अलीगढ़ आ रहा  चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। हादसे विमान का 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों से टकराने के कारण हुआ है। दुर्घटना उस समय हुई जब हवाई पट्टी पर विमान लैंड कर रहा था। हांलाकि विमान में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं। घटना अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके की है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटकर लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत,CM ने किया मुआवजे का ऐलान

जानकारी के मुताबिक जैसे ही प्लेन धनीपुर हवाई पट्टी के ऊपर आया तो पायलट ने अतिरिक्‍त रनवे को मुख्य रनवे समझकर लैंडिंग की। इसी दौरान प्लेन 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन विद्युत लाइन में उलझ गया और उसमें आग लग गई। प्लेन एक साइड से घिसटता हुआ चला गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे गए।

यह भी पढ़ें- राजस्थानः वायुसेना का मिग-27 यूपीजी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित

प्लेन क्रैश होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत यह रही कि प्लेन में सवार दो पायलट और चार इंजीनियर समेत छह लोग सुरक्षित हैं। विमान में कैप्टन किशोर व दीपक के अलावा इंजीनियर रामप्रकाश गुप्ता, प्रभात त्रिवेदी, आनंद कुमार व कार्तिक सवार थे।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का लड़ाकू विमान बंगलूरू में क्रैश, दो पायलट की मौत