बंगलूरू में एयर शो के दौरान आपस में टकराए सूर्य किरण एयरक्राफ्ट, एक पायलट की मौत, दो घायल

सूर्य किरण
घटना के बाद एयरक्राफ्ट का मलबा।

आरयू वेब टीम। 

कर्नाटक के बेंगलुरू में हो रहे एयर शो के दौरान मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। एयर शो के दौरान एयरफोर्स के दो सूर्य किरण विमान हवा में टकरा गए, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक अन्य पायलट और दो आम लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि एशिया के प्रमुख पांच दिवसीय एअर शो एअरो इंडिया के शुरू होने से एक दिन पहले ही येलहंका में एयर शो हो रहा था, जहां दो सूर्य किरण एयरक्राफ्ट उड़ान भरते ही हवा में एक दूसरे से टकरा गए। जैसे ही ये हादसा हुआ मौके पर मौजूद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रेनी एयरक्राफ्ट, पायलट घायल

घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने मीडिया को बताया, “विमान में तीन पायलट सवार थे, एक की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे पर बेंगलुरू पुलिस ने बयान दिया, ‘इस हादसे में एक शख्स घायल हुआ है, दोनों पायलट सुरक्षित हैं, विमान का मलबा इसरो के पास गिरा।

वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं प्रत्‍यक्षदर्शियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि एयर फोर्स की एयरोबेटिक्स टीम के ये पायलट हवा में विमान को गोता खिला रहे थे, तभी हादसा हो गया।

बता दें कि 27 मई 1996 को बीदर में सूर्यकिरण टीम का गठन किया गया और फिर 1998 में बेंगलुरू में हुए एयर शो के दौरान इसने अपना जलवा दिखाया। श्रीलंका से लेकर सिंगापुर तक इसके 450 से ज्यादा शो हुए। एयरो इंडिया 2011 में सूर्यकिरण को बंद कर दिया गया, लेकिन इसके बाद 2015 में नए कलेवर के साथ सूर्य किरण की वापसी हुई। ये विमान 750 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में करतब दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का लड़ाकू विमान बंगलूरू में क्रैश, दो पायलट की मौत