महाराष्‍ट्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रेनी एयरक्राफ्ट, पायलट घायल

ट्रेनी एयरक्राफ्ट
हादसे के बाद घटनास्‍थल पर मौजूद लोग व एयरक्राफ्ट।

आरयू वेब टीम। 

महाराष्ट्र में मंगलवार को कार्वर एविएशन का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुणे के पास इंदापुर क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हाल में पायलट को बारामती के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कार्वर एविएशन एक प्राइवेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है जो विमान उड़ाने की ट्रेनिंग देता है। उसका एक एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान आज इंदापुर क्षेत्र में खेतों में जा गिरा, हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पायलट को अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती काराया।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का लड़ाकू विमान बंगलूरू में क्रैश, दो पायलट की मौत

पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि यह हादसा इंदापुर तालुका में रुई गांव के पास हुआ। पायलट सिद्धार्थ टाइटस के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। घटना की वजह तकनीकी खामी भी हो सकती है। हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि पायलट तीन साल से संस्थान के साथ जुड़ा है और उसके पास लगभग 130 घंटे की उड़ान का अनुभव है।

यह भी पढ़ें- UP: कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, पायलट ने इस तरह से बचा ली जान

बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 28 जनवरी को  भी बड़ा हादसा हो गया था। यहां भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा कुशीनगर के हेतिमपुर के पास हुआ था। यह एक जगुआर लड़ाकू विमान था, जिसे एक ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था।

इस संबंध में कुशीनगर के एसपी आरएन मिश्रा ने बताया कि जहां यह घटना हुई उसके पास ही घनी रिहायशी बस्ती है। विमान में खराबी आते ही पायलट ने अपने अनुभव के सहारे रिहायशी इलाके से दूर विरान खेत की ओर ले जाने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत