महाराष्ट्र: बंदूकधारियों ने घर में घुसकर BJP नेता समेत पांच लोगों को गोलियों से भूना, पत्नी समेत तीन अन्य को किया घायल

जलगांव
मीडिया को जानकारी देती पुलिस।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के पहले भारतीय जनता पार्टी के एक नेता व उसके परिवार के लोगोंं  की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदूकधारियों ने बीजेपी पार्षद व उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों की हत्या कर दी है। यह खौफनाक घटना सूबे के जलगांव जिले की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बीजेपी पार्षद रविंद्र खरात (55) और उनके परिवार के अन्य सदस्य रविवार रात को अपने घर में थे, तभी बंदूकधारियों ने उनपर हमला किया।

हमले में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र खरात और उनके दो बेटों समेत पांच लोग मारे गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर बीजेपी नेता और उनके परिवार पर हमला किया है। बदमाशों ने नेता रविंद्र खरात, उनके बेटों और अन्‍य पर चाकू से हमला किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी।

इस सामूहिक हत्‍याकांड से इलाके में तनाव जैसे हालात हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह घटना कल देर रात  भुसावल के समता नगर में हुई। हमलावर ने पार्षद रविंद्र के घर के आंगन में आकर अंधाधुंध गोलीबारी कर इस घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में भाजपा नेता की घर में गला रेतकर हत्या, साथी की हो रही तलाश

हमले में पार्षद रवींद्र बाबुराव (55), उनके भाई सुनील बाबुराव खरात (56), बेटा प्रेमसागर खरात (26), छोटा बेटा रोहित उर्फ सोनू खरात (25) और रिश्तेदार सुमित गजरे (20) की मौत हो गई है। वहीं, बीजेपी पार्षद रविंद्र खरात की पत्नी रजनी खरात और उनका तीसरा बेटा हितेश और एक अन्य रिश्तेदार बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाई समेत पत्रकार की हत्या पर अजय कुमार ने मांगा CM योगी से इस्तीफा, कहा यूपी में चल रहा गुंडाराज

कहा जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविंद्र खरात के घर पर महाल करने आए थे। उन लोगों ने घर के आंगन में घुसते ही अंधाधूंध गोलीबारी शुरू कर दी और हत्या करने के बाद वहां से भाग निकले। भुसावल पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में हमलावरों ने पिस्टल, चाकू और पत्थर जैसी चीजों का इस्तेमाल किया था। हमलावरों को भी चोंटे आई हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर और मृत परिवार के बीच किसी बात को लेकर आपसी रंजिश थी।

यह भी पढ़ें- सपा नेता का अपहरण कर नक्‍सलियों ने की हत्‍या, सड़क पर फेंका शव