सपा नेता का अपहरण कर नक्‍सलियों ने की हत्‍या, सड़क पर फेंका शव

अपहरण
संतोष पुनेम। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में समाजवादी पार्टी के एक नेता को मार डाला। नक्सलियों ने नेता का अपहरण कर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी है। नक्सलियों ने सपा नेता का अपहरण किया और फिर बेरहमी से उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सपा नेता का नाम संतोष पुनेमा बताया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को स्‍थानीय मीडिया को बताया कि जिले के इलमिडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरीमल्ला गांव के करीब नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम की हत्या कर दी। पुनेम क्षेत्र में ठेकेदारी का कार्य करते थे। उन्‍हें मंगलवार की शाम को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्‍सलियों ने किया आइईडी ब्लास्ट, जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान घायल

आज सुबह पुलिस को पुनेम का शव मरीमल्ला पहाड़ी के पास पड़ा हुआ मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के चार जवान शहीद, दो घायल

बताते चलें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पुनेम ने बीजापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर नक्सलियों के हमले जारी है। इस वर्ष नौ अप्रैल को नक्सलियों ने पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट कर क्षेत्र के विधायक के वाहन को उड़ा दिया था। इस हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार पुलिस जवानों की मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मतदान से पहले नक्सलियों ने किया छह IED ब्‍लास्‍ट, जवान शहीद, एक मुठभेड़ में नक्‍सली भी ढे़र