छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के चार जवान शहीद, दो घायल

बटपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि, दो अन्य जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पखांजूर के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम महला के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ आज दोपहर 11.45 बजे शुरू हुई थी। नक्सलियों के द्वारा बीएसएफ की 114 बटालियन को निशाना बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में पुलिस और सुरक्षाबलों के जॉइन्‍ट ऑपरेशन में आठ नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महला स्थित बीएसएफ के शिविर से सुरक्षाबल का दल गश्त पर निकला था। इस दल में जिला बल के जवान भी थे। जवान जब कुछ दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। इस घटना में चार जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों और शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्‍त फोर्स को भेजा गया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, BSF के चार जवानों सहित छह घायल

बता दें कि राज्य की नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट के लिए इस महीने की 18 तारीख को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आजकल राज्य में सुरक्षाबलों की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि मतदान वाले दिन किसी तरह की दिक्कत ना आए। वहीं नक्सली लगातार आम लोगों से वोट ना डालने की अपील करते रहे हैं, ऐसे में राज्य में सुरक्षाबलों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइप लाइन में विस्फोट, नौ की मौत, 14 घायल