आरयू वेब टीम।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम और चिंतागुफा में आज पुलिस और सुरक्षाबलों को संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों सेे हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया, जबकि हमले में दो डीआरजी जवान भी शहीद हो गए हैं।
घटना की पुष्टी करते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ‘डीआरजी के कुछ जवान किस्टाराम थाना इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जबावी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए। इसी बीच नक्सलियों के हमले में दो डीआरजी जवानों को भी गोली लगी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में शहीद हुए जवानों के शव बरामद करने के लिए पुलिसबल कोशिश कर रही है। जबकि पुलिसबल ने नक्सलियों के सभी आठ शव बरामद कर लिए हैं। वहीं ऑपरेशन के दौरान एक घायल नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद
बताया जा रहा है कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के एलमागुडा गोंदराजपाड के बीच सोमवार सुबह सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली सीआरपीएफ की कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया तो जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक नक्सली घायल होने के चलते मुठभेड़ वाली जगह से भाग नहीं पाया, जिसके बाद मौका मिलते ही पुलिसबल ने उसे धर दबोचा। ऑपेरशन के दौरान जवानों को घटनास्थल से कई हथियार और विस्फोटक सामग्री भी मिली है।