छत्तीसगढ़: मतदान से पहले नक्सलियों ने किया छह IED ब्‍लास्‍ट, जवान शहीद, एक मुठभेड़ में नक्‍सली भी ढे़र

छत्तीसगढ़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने हमला किया है। यह हमला नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के कोयली बेड़ा में हुआ। यहां नक्‍सलियों ने एक के बाद एक छह आइईडी धमाका किया, जिसमें भारतीय सुरक्षाबल के एक एएसआई शहीद हो गए। वहीं दूसरी ओर बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्‍सली मारा गया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कोयली बेड़ा में नक्सलियों ने छह आइईडी की सीरिज को प्लांट किया था। यह आइईडी गोम गांव से गट्टाकल के बीच लगाए गए थे। जब बीएसएफ का दल गश्त के लिए निकला, तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। जिसमें बीएसएफ के उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: चुनाव से पहले नक्‍सली हमले में पुलिस के दो जवान शहीद व दो घायल, मीडियाकर्मी की भी मौत

इस संबंध में राज्य के पुलिस अधिकारियों ने रविवार को मीडिया को बताया कि बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र में एसटीएफ का एक दल गश्त पर था। यह दल जब क्षेत्र में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां काली वर्दी में एक नक्सली का शव, एक बंदूक और अन्य सामान मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- मतदान व PM की रैली से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का बड़ा हमला, जवान शहीद, चार नागरिकों की भी मौत

बता दें कि छत्तीगसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार 12 नबंवर को मतदान होना है। वहीं 72 अन्य सीटों के लिए 20 नवंबर को मत डाले जाएंगे। क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया है तथा पिछले 15 दिनों में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा में चार महिला समेत आठ नक्‍सलियों को किया ढेर