J-K: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढे़र

अवंतीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित बोनियार के जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने तलाशी के दौरान मारे गए आतंकी का शव भी बरामद कर लिया है। आतंकवादी के मारे जाने के बाद यह ऑपरेशन खत्म हो चुका है, लेकिन सुरक्षाबल अभी भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी मारा गाया। हांलाकि मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- J-K: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किए दो आतंकी ढेर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के दो गांवों में शनिवार को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्र सीआरपीएफ ने आज तड़के पुलवामा जिले के द्राबगाम और मोंगहर में संयुक्‍त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें- J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भी सर्च ऑपरेशन के तहत आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई थी। आतंकवादी इस इलाके में छिपे थे और किसी घटना को अंजाम दोने की फिराक में थें, लेकिन सर्च ऑपरेशन टीम को आता देख वो भौचक्के हो गए और सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने लगे। पुलिस ने कहा कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के केशवन इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराए दो आतंकी