पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आंतकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल और एक एम-4 राइफल बरामद हुई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि खूफिया तंत्रो से सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसपर सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।  तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढ़ेर, तीन जवान घायल

दूसरी ओर पिछले दिनों गिरफ्तार आतंकियों की सूचना के आधार पर आज एनआइए ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग, शोपियां और बनिहाल समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ये छापेमारी 27 जून को बरामद आइईडी और टेरर फंडिंग के मामले में कर रही है। एनआईए को जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन आने वाले दिनों में हमले कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, पांच किलो IED बरामद