लखनऊ पहुंचें शिवराज चौहान का अखिलेश-मायावती पर तंज, कहीं की ईट-कहीं का रोड़ा, बुआ-बबुआ ने कुनबा जोड़ा

कहीं का रोड़ा
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते शिवराज सिंह चौहान साथ में महेंद्र पांडेय व जेपीएस राठौर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय एवं जिला सदस्यता प्रमुखों की बैठक आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की गयी। बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने जिला सदस्तया प्रमुखों को संबोधित किया।

वहीं मीडिया से बात करते हुए मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में सपा बसपा बसपा का गठबंधन बनने के बाद लोग कहते थे कि बीजेपी को 30 से अधिक सीटें नहीं मिलेगी, इस बार अकेले बीजेपी की सरकार सपा-बसपा की वजह से नहीं बनेगी। लेकिन हमने यूपी में 64 लोकसभा सीटें जीती और पूरे देश में 303 सीटें जीतकर भारत के प्रधानमंत्री पद पर हमारे नेता नरेंद्र मोदी को बैठाया। गठबंधन टूटने के बाद भी आज सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि कहीं की ईंट-कहीं का रोड़ा, बुआ-बबुआ ने कुनबा जोड़ा, की जातीय मानसिकता को जनता ने फेल कर दिया है।

‘‘सर्व स्पर्शी भाजपा, सर्वव्यापी भाजपा’’

भाजपा के सदस्‍या अभियान के बारे में बताते हुए शिवराज सिंह ने काह कि पिछली सदस्यता 2014-15 में हुई थी। उत्तर प्रदेश में 1.80 करोड़ सदस्य मिस्डकाल देकर बने थे। जिसमें से 1.13 करोड़ का डाटा हमारे पास है। पूरे भारत से 11 करोड़ सदस्य बने थे। जो सदस्य बन जाता है वो वोट देने के लिए प्रतिबद्ध हो जाता है। उसका नतीजा है 303 सीटे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का लक्ष्य है जहां सरकार नहीं बनी वहां सरकार बनाना है, जहां हमारी सरकार है, वहां वोटों का प्रतिशत बढ़ाना है, इस बार हमारी सदस्यता का मूल मंत्र होगा ‘‘सर्व स्पर्शी भाजपा, सर्वव्यापी भाजपा।’’

यह भी पढ़ें- भाजपा का पलटवार, योगी आदित्‍यनाथ से सुशासन की सीख लें अखिलेश यादव

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार, किसान सम्मान निधि, लाभार्थी योजनाओं ने सभी वर्गो को भाजपा से जोड़ा है। हमारी सर्व स्पर्शी योजनाओं ने अल्पसंख्यको को भी जोड़ा। हमारा मानना है न्याय सबको तुष्टीकरण किसी का नहीं की भावना से काम करते हुए अल्पसंख्यक बूथों पर सदस्यता बढ़ानी है। चाहे किसान, मजदूर, रिक्शा चालक, उद्योग पति, डाक्टर, प्रोफेसर, छात्र, चाहे फुटपाथ पर काम करने वाला हो, रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन हो, किसी भी क्षेत्र में हो हमको कठिन परिश्रम करके सदस्यता में न्यूनतम 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के लक्ष्य के साथ हमें जनता के बीच जाना है। अच्छी सफलता प्राप्त करने का सूत्र बताते हुए शिवराज चौहान ने कहा ‘‘पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर, सिर पर बर्फ, सीने में आग’’ इस भावना से कार्यकताओं को सदस्यता अभियान चलाना चाहिए। घनघोर परिश्रम की पराकाष्‍ठा करके नये भारत के निर्माण के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगे हैं। हमें उनका अनुसरण करते हुए और उनसे प्रेरणा लेते हुए कार्य करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह से उनके आवास पर मिलने पहुंचे सीएम योगी, अखिलेश व शिवपाल भी रहें मौजूद