एक लाख व्यवसाइयों को भाजपा से जोड़ने के लिए प्रकोष्‍ठ ने खीचा खाका

व्यवसायिक प्रकोष्ठ
बैठक करते बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हर वर्ग को अपने से जोड़ने को लिए भाजपा लगातार रणनीति बना रही है। रविवार को इसी क्रम में बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश कार्यालय पर की गयी।

बैठक में एक लाख से अधिक प्रोफेशनल्स को पार्टी से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया। व्यवसायिक प्रकोष्ठ आने वाले समय में प्रदेश, क्षेत्र व मण्डल स्तर पर अगामी 21 से 30 नवंबर के बीच प्रदेश भर में सम्मेलन व संगोष्ठियों का आयोजन करेगा। साथ ही आज व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों के लिए मंथन किया।

मुद्रा योजना से 14 करोड़ छोटे व युवा व्यापारियों को मिला ऋण 

प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी शिव कुमार पाठक ने कहा कि व्यवसायिक प्रकोष्ठ व्यवसाइयों के बीच पहुंचकर उनको पार्टी से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के कार्य में जुट जाए। इसके अलावा प्रकोष्ठ जनवरी में अभूतपूर्व प्रदेश स्तरीय प्रोफेशनल्स कानक्लेव करेगा। मोदी सरकार द्वारा एक देश-एक टैक्स की व्यवस्था लागू की जिससे व्यापारियों को व्यवसाय करने में आसानी हुई। वहीं मुद्रा योजना से 14 करोड़ छोटे व युवा व्यापारियों को ऋण मिला। स्टार्टअप, स्टैण्डअप योजनाओं से भी व्यापारी लाभांवित हुए हैं। जबकि जीएसटी से छोटे से लेकर बड़े व्यापारी राहत महसूस कर रहे है।

यह भी पढ़ें- ‘लोकसभा चुनाव योजना बैठक’ में बोले महेंद्र पाण्‍डेय सपा, बसपा व कांग्रेस ने नहीं की जनता की चिंता

भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में बना औद्योगिक वातावरण

वहीं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक ओपी मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद व्यापारी सुरक्षित हुआ है, व्यापारियों का मान, सम्मान और स्वाभिमान अक्षुण्य हुआ है। बसपा और सपा सरकार में जो उद्योगों का प्रदेश से पलायन हुआ उसको पुनः स्थापित करने के दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अभूतपूर्व निर्णय लिये गये है। यूपी इनवेस्टर समिट का सफल आयोजन इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा सरकार आने के बाद कानून-व्यवस्था में सुधार, भ्रष्टाचार पर लगाम से प्रदेश में औद्योगिक वातावरण बना है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए BJP के IT विभाग ने कसी कमर, दिनेश शर्मा ने कहा बनाएं 50 हजार WhatsApp ग्रुप, करें ये तैयारियां

बैठक में सभी क्षेत्रीय संयोजक रविंद्र सिंह डैनी, जितेंद्र बहादुर, भूपेश अवस्थी,  प्रताप विश्‍नोई, विनोद चैधरी, फणींद्र सिंह, नीरज गुप्ता समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।