छत्तीसगढ़: नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, BSF के चार जवानों सहित छह घायल

बटपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है, जिसमें बीएसएफ के चार जवान घायल हुए हैं। हमले में चार जवानों के अलावा एक डीआरजी का जवान और एक आम नागरिक भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- मतदान व PM की रैली से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का बड़ा हमला, जवान शहीद, चार नागरिकों की भी मौत

हमले के विषय में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ में एंटी- नक्सल ऑपरेशन्स के डीआइजी पी. सुंदरराज ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों ने आईईडी से यह हमला बीजापुर से सात किलोमीटर दूर किया है। हमले में घायलों को बीजापुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई। हालांकि, अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मतदान से पहले नक्सलियों ने किया छह IED ब्‍लास्‍ट, जवान शहीद, एक मुठभेड़ में नक्‍सली भी ढे़र

साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि नक्‍सलियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब क्षेत्र में पहले चरण का मतदान होने के बाद सुरक्षा बलों को वहां से बाहर निकाला जा रहा था। आज जब बल के जवान एक वाहन में सवार होकर जा रहे थे, तब नक्सलियों ने बीजापुर घाटी में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्‍त बल रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: चुनाव से पहले नक्‍सली हमले में पुलिस के दो जवान शहीद व दो घायल, मीडियाकर्मी की भी मौत