छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्‍सलियों ने किया आइईडी ब्लास्ट, जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान घायल

एएसपी शलभ सिन्हा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में आइईडी विस्फोट कर दिया। विस्‍फोट में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

सुकमा के एएसपी शलभ सिन्हा ने आइईडी ब्लास्ट की जानकारी स्‍थानीय मीडिया को देते हुए बताया कि ‘सुकमा जिले के केरलापाल इलाके के गोगुंडा पहाड़ी में सुबह नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर दिया, जिससे हमले में जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्‍सली, हथियार भी बरामद

साथ ही यह भी बताया कि जवान केरलापाल इलाके में सर्चिंग के लिए निकलते थे। तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया और इसी दौरान वहां आइईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।

बता दें बीते सोमवार को भी छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से सटे भमरागड़ के जंगल मे सुरक्षाबल और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें करीब आधे घंटे तक चली दोनो ओर से फायरिंग के बाद नक्सली भाग निकले। सुरक्षाबल ने मौके से नक्सली सामग्री भी बरामद की थी।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में पुलिस और सुरक्षाबलों के जॉइन्‍ट ऑपरेशन में आठ नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों के चलते नक्सली इन इलाकों में पहले ही बंद का ऐलान कर चुके थे। पर्चों और बैनर के जरिए नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले से सटे महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में बंद का ऐलान किया था।  बंद के दौरान नक्सलियो ने कई जगह सड़को पर पेड काट कर यातायात बाधित कर दिया था। चुनाव के दौरान भी नक्‍सली हमले किए गए।

यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद