नक्‍सलियों ने किया IED ब्‍लास्‍ट, यूपी का जवान शहीद

आइईडी ब्लास्ट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों द्वारा हमलों की घटना को अंजाम देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, कहीं न कहीं नक्‍सलियों द्वारा ब्‍लास्‍ट व हमले किए जा रहे है। अब सोमवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में आइईडी ब्लास्ट किया है। इस हमले में सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया।

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में हमले के बारे में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय की ओर से जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि, नक्‍सलियों के लगाए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ के एक जवान की मौत हो गई है, इस बलिदानी जवान का नाम एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 13 नक्सली

दरअसल, यह मिरतुर थाना क्षेत्र का मामला है। नक्‍सलियों द्वारा हमला उस समय किया गया, जब जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे, तभी ब्‍लास्‍ट करने की फिराक में बैठे नक्‍सलियों ने हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि, बीजापुर जिले में नक्‍सलियों द्वारा आइईडी ब्‍लास्‍ट की घटना को एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में अंजाम दिया गया है। तो वहीं, हमले में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड आफ आनर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो जवान शहीद