पूरे फॉम में दिखे माही, झारखंड को दिलाई जीत

-mahendra singh dhoni

आरयू वेब टीम।

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी आज पुराने रंग में दिखे। धौनी ने विजय हजारे ट्रॉफी के एकदिवसीय टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्‍तानी करते हुए जबरदस्‍त पारी खेलकर शतक जड़ दिया। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए धौनी ने 107 गेंदों पर 127 रन की बेहतरीन पारी खेली।

इस मैच के दौरान दर्शकों को धौनी के जबरदस्‍त चौके और छक्‍के देखने को मिले। झारखंड की कप्तानी कर रहे धौनी भारतीय टीम के अपने पुराने साथी मोहम्मद कैफ से टास हार गए। पहले बल्‍लेबाजी कर रही छत्तीसगढ़ ने दमदार शुरुआत की। वहीं झारखंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही।

धौनी उस समय क्रीज पर उतरे जिस समय 14वें ओवर में स्कोर चार विकेट पर 43 रन था। माही ने यहां से नदीम के साथ पारी संवारी। उन्होंने इस बीच स्कोर बोर्ड को चलायमान रखने का जिम्मा उठाया और बेहतरीन पारी खेली।

धौनी ने 107 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 129 रन बनाए और झारखंड को शुरुआती झटकों से उबारा। उन्होंने शाहबाज नदीम (90 गेंदों पर 53) के साथ सातवें विकेट के लिये 151 रन की साझेदारी की। झारखंड ने धौनी और नदीम की पारी के बदौलत नौ विकेट पर 243 रन बनाए। धोनी आखिरी गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए।

छत्तीसगढ़ की तरफ से कांत सिंह ने 33 रन देकर चार और पंकज राव ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। छत्तीसगढ़ की टीम इसके जवाब में 38.4 ओवर में 165 रन पर आउट हो गयी।