छत्‍तीसगढ़ में बोले अखिलेश, सरकार बनीं तो एक घंटे के अंदर होगा किसानों का कर्ज माफ

छत्तीासगढ़ में अखिलेश
छत्तीभसगढ़ के मंच पर एक साथ ऐसे नजर आएं सपा व गोंगपा के नेता।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/छत्‍तीसगढ़। छत्‍तीसगढ़ में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले गुरुवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छत्तीसगढ़ के पाली तानाखार में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन है और प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

नक्सलियों से ज्‍यादा शहरी नक्सलियों का खतरा

अखिलेश भाजपा के साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए बोले कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे से मिले हैं और गरीबों, किसानों, नौजवानों की किस्मत बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं है। सपा अध्‍यक्ष ने इस दौरान नक्‍सलियों पर भी बात करते हुए कहा कि नक्सलियों से उतना खतरा नहीं है, जितना कि शहरी नक्सलियों से है। शहरी नक्सली देश में जातीय व धार्मिक भेदभाव की बातें करते है। इनका विकास से कोई वास्ता नहीं है। ये लोग देश को बांटने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला

उद्योगपति लूटकर देश से बाहर चले गए

बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश बोले भाजपा के सबसे बड़े नेता का कहना है कि मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 12-13 हजार थी, जो 15 सालों के भाजपा राज के बाद अब 90 हजार से अधिक हो गई है। हम पूछते हैं किसकी आय 90 हजार है। बैंक में जमा पैसा, देश के उद्योगपति लूटकर देश से बाहर चले गए।

छत्तीासगढ़ में अखिलेश

क्यों नहीं हुआ सबका विकास

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई नारा देते है सबका साथ, सबका विकास। जब सबने साथ दिया तो फिर सबका विकास क्यों नहीं हुआ है? उनके इस विकास से आदिवासी, गरीब महिलाएं छूट गई हैं। भाजपा झूठ बोल रही है। अगर सूरज निकलता है तो सभी को बराबर रोशनी मिलती है, हवाएं भेदभाव नहीं करती हैं तो ये जो कुछ दिन की सरकारें हैं, वे भेदभाव क्यों करती है? सरकार ऐसी बने जो भेदभाव न करें यह काम समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी करेगी।

18 सीटों पर सपा के उम्‍मीदवार

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 54 प्रत्याशी उतारे गए हैं, जिनमें 18 सीटों पर समाजवादी और 36 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरबा में तीन सीटों पर सपा और एक पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का हमला, CRPF के चार जवान शहीद, दो घायल