छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो जवान शहीद

नक्सली मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ में सोमवार को राजनांद गांव में नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें नक्सलियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की। नक्सलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं। राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आइटीबीपी और डिस्ट्रिक्ट फोर्स की टीमें मौके पर जांच कर नक्सलियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह राजानंदगांव के बोरतलाब-गोंदिया बार्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कहा जा रहा है कि सोमवार की सुबह पांच से छह बजे के करीब घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई। नक्‍सलियों ने पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी है। इस मुठभेड़ में दो जवान हेड कांस्टेबल राजेश सिंह और उसके साथी बी/डब्ल्यू चंदसूरज शहीद हो गए। राजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी पुलिसकर्मी चंदसूरज घायल हो गए और उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- ट्राई जंक्शन में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

मुठभेड़ की यह घटना बोरतलाब थाना के बोरतलाब-गोंदिया बार्डर पर हुई जो छत्‍तीसगढ़-महाराष्‍ट्र का सीमावर्ती इलाका है। कहा जा रहा है कि सुबह महाराष्ट्र बार्डर के पास ड्यूटी पर तैनात जिला बल के हवालदार राजेश सिंह और ललित कुमार यादव आरक्षक सीएएफ बिना हथियार के बार्डर पर गश्त पर निकले थे तभी 10 से 15 हथियारबंद नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनो जवान शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें- बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए तीन नक्सली, हथियार बरामद