जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, आठ घायल

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने मंगलवार की शाम पुलवामा पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में आठ नागरिक घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया,  जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया गया।

आज शाम आतंकियों ने थाने को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागा। हालांकि ग्रेनेड सड़क पर ही गिरकर फट गया। इससे वहां से गुजर रहे आठ नागरिक घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई। तत्काल घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। यहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में IED ब्‍लास्‍ट कर सैन्य काफिला उड़ाने की कोशिश, नौ जवान घायल

दूसरी ओर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने एक घर में दो आतंकियों को घेरा था। जिसके बाद खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, बंद की गई ट्रेन व इंटरनेट सेवा

यहां बताते चलें कि दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार आपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें कई आतंकी मारे जा चुके हैं। इसी के चलते सोमवार को भी आतंकियों ने पुलवामा में सेना के पेट्रोलिंग वाहन को आइईडी विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के पांच जवान शहीद, तीन घायल, एक आतंकी ढ़ेर

यह भी पढ़ें- J&K: पुलवामा में दो भगौड़े SPO समेत सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार आतंकी, भारी मात्रा हथियार बरामद