UP: कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, पायलट ने इस तरह से बचा ली जान

जगुआर
दुर्घटना के बाद जलता हुआ जगुआर।

आरयू संवाददाता, 

कुशीनगर। सोमवार को यूपी के कुशीनगर जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान ने आज अपरान्‍ह करीब 12 बजे गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। उसे विंग कमांडर कटोच उड़ा रहे थे।

यह भी पढ़ें- हिमाचल: एयरफोर्स का मिग-21 विमान कांगड़ा में क्रैश, पायलट की मौत

उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गयी और मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। वहीं विमान के हवा में गड़बड़ी के संकेत मिलते ही पायलट पैराशूट के सहारे नीचे कूद गया, जिससे उसकी जान बच गयी, हालांकि उसे चेहरे पर चोट लगी है। घायल विंग कमांडर को अस्‍पताल पहुंचाने के साथ ही घटना की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- UP: बागपत के खेत में क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, दोनों पायलट ने कुछ इस तरह बचाई जान
जगुआर
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

दूसरी ओर राष्‍ट्रीय राजमार्ग 28 के पास हुई इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू के लिए गोरखपुर से दो हेलिकॉप्टर्स को भी घटनास्‍थल पर भेजा गया। वहीं मौके पर डीएम और एसपी कुशीनगर के अलावा तमाम पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम भी पहुंची थी। ग्रामीणों की भीड़ को घटनास्‍थल से दूर किया गया।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान जोधपुर में क्रैश, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के लिए वायुसेना के दो विमानों ने एक साथ उड़ान भरी थी, जिसमें से एक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत