आरयू वेब टीम।
भारतीय वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान मंगलवार की सुबह राजस्थान के जोधपुर के देवलिया गांव के पास क्रैश हो गया। विमान ने जोधपुर से नियमित उड़ान भरी थी, जिसके बाद तकनीकी खराबी के चलते वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना के बाद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: एयरफोर्स का मिग-21 विमान कांगड़ा में क्रैश, पायलट की मौत
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व एयरफोर्स के अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचें। जवानों ने फायर ब्रिगेड की टीम की सहायता से प्लेन में लगी आग पर काबू पाया। वायुसेना के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि मिग-27 ने एयरबेस से सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी और नौ बजकर दो मिनट पर मिग-27 क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई।
यह भी पढ़ें- वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
बता दें कि इससे पहले छह जुलाई को भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश हुआ था। इस हादसे में फाइटर पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। गोपासर के निकट एक खेत में नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई थी। जेट मिग-23 ने करीब 12 बजे जोधपुर से उड़ान भरी थी और बालेसर क्षेत्र के गोपासर गांव के निकट इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया था।
वहीं जुलाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें- सुखोई MKI-30 विमान नासिक में हुआ क्रैश, बचे दोनों पायलेट