खेत में क्रैश हुआ सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट, मची अफरा-तफरी

माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश

आरयू वेब टीम। बिहार जिले के बोधगया प्रखंड के कंचनपुर गांव में मंगलवार को सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेतों में गिर गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय एयरक्राफ्ट में महिला व पुरूष कुल दो पायलट सवार थे। दोनों पायलट सुरक्षित है और दोनों में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक माइक्रो एयरक्राफ्ट का प्रशिक्षण देने के लिए दो पायलट ने ओटीए से उड़ान भरी थी। तभी सुबह लगभग छह बजे एयरक्राफ्ट इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इंजन फेल होने से क्रैश हो गया। अचानक तेज आवाज के साथ गिरने के बाद गांव में अफरा–तफरी मच गई। गेहूं के खेत में क्रैश एयरक्राफ्ट को देखने के लिए सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर सेना के कई जवान व अधिकारी भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें- IAF का ट्रेनर विमान क्रैश, हादसे में दो पायलट्स की मौत

वहीं घटनास्थल पर सेना के अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था। अचानक इंजन फेल होने की वजह से एयरक्राफ्ट अचानक तेज आवाज के साथ खेत में जा गिरा है। क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाने की तैयारी की गई, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि एयरक्राफ्ट क्रैश से करीब चार कट्ठा गेहूं के फसल को भी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का किरण एयरक्राफ्ट क्रैश, बाल-बाल बचे दोनों पायलट, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश