सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरा भर्ती

चीता हेलीकॉप्टर
घायल पायलट को अस्पताल ले जाते सेना के जवान।

आरयू वेब टीम। बुधवार को भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय दो पायलट हेलीकॉप्‍टर में मौजूद थे। जिसमें से एक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरे का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। हादसे से सेना के जवानों में शोक है।

सेना के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि तवांग के निकट अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा सेना का चीता हेलीकॉप्टर सुबह करीब दस बजे नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के जवानों ने दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

जहां गंभीर रूप से घायल पायलटों में से लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है। अभी दुर्घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- तकनीकी खराबी के चलते एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के चीता की इमरजेंसी लैंडिंग