भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

चीता हेलीकॉप्टर
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। भूटान में शुक्रवार को भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का दोपहर एक बजे के बाद रेडियो से संपर्क टूट गया, जिसके बाद भूटान के योंगफुल्ला के पास भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। यह हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के खिर्मू से भूटान के योंफुला तक की उड़ान पर पर गया था।

भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने मीडिया को बताया कि, दुर्घटना में मरने वाले भारतीय सेना का एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का था, जबकि दूसरा भूटान की आर्मी का पायलट था जो भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण पर था। सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। साथ ही इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच जवान शहीद, एक घायल

मालूम हो कि, भारतीय वायु सेना का मिग-21 प्रशिक्षण विमान बुधवार को ग्वालियर वायु सेना अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। विमान नियमित मिशन पर था और उसने ग्वालियर वायु सेना अड्डे से उड़ान भरी थी।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में हाईटेंशन के तारों में उलझकर क्रैश हुआ चार्टर विमान

वहीं जून में अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 विमान क्रैश हो गया था जिसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी थी। विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के 10 दिन बाद इसका मलबा बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें- आखिरकार अरुणाचल प्रदेश के लीपो में मिला वायुसेना के लापता AN-32 विमान का मलबा