आरयू वेब टीम।
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायु सेना का विमान एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें वायुसेना के सात जवान शहीद हो गए। इस दर्दनाक दुर्घटना की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने की है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना आज सुबह करीब छह बजे अभ्यास के दौरान हुई है, जिसमें सात सैन्य कर्मियों की मौत और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त विमान एयर मेंटेनेंस मिशन का हिस्सा था। इस संबंध में वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से तेल भरते समय ब्लास्ट, 123 लोग जिंदा जले
दुर्घटना रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के दौरे के पूर्व हुआ। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सीमाई इलाकों का दौरा लेने आज अरुणाचल में रहेंगी।
बताते चलें कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर भारत की स्पेशल फोर्स की पसंद रहे हैं। यहां तक कि 2008 में मुंबई के नरीमन प्वाइंट में हुए आतंकी हमले के समय भी सुरक्षाबलों ने इन्हीं हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल किया था। हालांकि 2013 में उत्तराखंड में बाढ़ के बाद चलाए जा रहे राहत बचाव कार्य में ये हेलीकॉप्टर एक और दुर्घटना का शिकार हुआ था। उस वक्त हादसे में 20 लोगों की जानें चली गई थी।
यह भी पढ़ें- बिहार में छठ उत्सव के बीच दो दुर्घटनाओं में 11 महिला व बच्चों की मौत