पाकिस्‍तान में दुर्घटनाग्रस्‍त टैंकर से तेल भरते समय ब्‍लास्‍ट, 123 लोग जिंदा जले

123 लोग जिंदा जले

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

ईद की खुशियों के बीच पाकिस्‍तान में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पाक के पंजाब जिले के बहावलपुर में एक दुर्घटाग्रस्‍त टैंकर से तेल लेते वक्‍त ब्‍लास्‍ट हो गया। जिसमें अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब 70 लोग गंभीर रूप से झुलस कर अस्‍पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़े- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल

पाक मीडिया के अनुसार र्इंधन से भरा हुआ टैंकर ओवर स्‍पीड के चलते दुर्घटनाग्रस्‍त होकर पलट गया। टैंकर से तेल निकलता देख आसपास के लोगों के अलावा उसे रहागीरों ने भी डिब्‍बों में भरना शुरू कर दिया।

तभी टैंकर में तेज आवाज के साथ ब्‍लास्‍ट हो गया। ब्‍लास्‍ट इतना जबरदस्‍त था कि छह कारें और दर्जनभर मोटरसाइकिलों के साथ ही 123 लोग जिंदा जल गए। वहीं घटना की जानकारी होने पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों के साथ अग्निश्‍मन के जवानों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

सुरक्षाकर्मियों ने हादसे में घायल हुए 70 से ज्‍यादा लोगों को अस्‍पतालों में भर्ती कराया है। घायलों में कईयों की हालत गंभीर है। हादसों में जान गंवाने वाले अधिकतर लोगों के शव पहचानने लायक नहीं रह गए है। आशंका जताई जा रही है कि ब्‍लॉस्‍ट के पीछे की वजह किसी के घटनास्‍थल पर सिगरेट पीना है।

यह भी पढ़े- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी