आरयू नेशनल डेस्क।
सोमवार को बिहार में छठ उत्सव के बीच दो हादसों ने लोगों को झकझोर दिया। बताया जा रहा है कि दरभंगा के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह महिलाओं की मौत हो गई। महिलाएं छठ पूजा के लिए घर से निकली थी। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले में छठ पूजा के दौरान ही एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। दो हादसों ने बिहार के लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया है।
दरभंगा में हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। आक्रोशित गांववालों ने शव को पटरी पर रखकर नारेबाजी के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की भी मांग की। रेल यातायात प्रभावित होने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर पटरी से हटाया। इस दौरान काफी देर तक रेल संचालन प्रभावित रहा।