CM योगी का निर्देश, बाढ़ व अतिवृष्टि से मृत्यु होने पर आश्रितों को दी जाए 24 घंटे में आर्थिक मदद

कोविड केयर फंड
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राज्य के कई जिलों में बाढ़ और भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों (डीएम) को पूरी तत्परता से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने निर्देश दिए कि बाढ़ व अतिवृष्टि से मृत्यु होने की स्थिति में मृतक के आश्रितों को 24 घंटे के अंदर चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और पूरी तत्परता से लग जाएं। घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, 15 नवंबर तक सड़कों को करें गड्ढा मुक्‍त, ठेकेदार के नाम व मोबाइल नंबर के बोर्ड भी सड़कों पर लगवाएं

सरकारी आंकड़ों में अभी तक तेज बारिश से जनपद चंदौली में तीन व्यक्तियों, जनपद अमेठी और भदोही में दो-दो लोग और अयोध्या व वाराणसी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं अन्य जिलों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ये आंकड़ा 17 के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 29 सितंबर तक अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसों को लेकर अधिकारियों पर सख्‍त हुए CM योगी, बोले ड्राइवर के बहाने जिम्‍मेदारियों से नहीं बच सकतें, ये खास निर्देश भी दिए

बता दें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश अब भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला 29 सितंबर तक जारी रहेगा। वहीं बारिश की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ, अमेठी, अयोध्या और उन्नाव में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, हालांकि नामांकन का काम जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- BJP सरकार के ढाई साल पूरे होने पर CM योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले हमने चुनौतियों को अवसर में बदला