आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर सरकार के कार्यकाल पर उपलब्धि पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने चुनौतियों को अवसर में बदला।
सीएम योगी ने प्रेसवार्ता में मीडिया के सामने उत्तर प्रदेश के विकास का दावा करते हुए पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। सीएम योगी ने कहा कि हमने ढाई साल में बहुत काम किया है। शहरों में 24 घंटे तो गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है। गुजरे इन सालों में लोगों का नजरिया बदला है। कामकाज की बदौलत उनकी सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने वर्कटीम के रूप में काम करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रति बने निगेटिव परसेप्शन को बदला।
यह भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय का उद्धाटन कर बोले CM योगी, वर्दी का हमेशा होता है एक ही धर्म, जनता की सुरक्षा
स्वास्थ्य सुविधाओं में हुई है वृद्धि
योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि हुई है। इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी में 65 प्रतिशत कमी आई है। प्रदेश में आजादी से अब तक कुल 12 मेडिकल कालेज बने थे। वर्तमान सरकार में 15 नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं। सात मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुरू हो गया है। दवा के लिए मेडिकल कारपोरेशन की स्थापना की गई है। हम प्रदेश में एक नई मेडिकल यूनिवर्सिटी व दो एम्स बन रहे हैं।
देश में सभी राज्यों से आगे चल रहा है उत्तर प्रदेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश देश में सभी राज्यों से आगे चल रहा है। प्रदेश पीएम आवास निर्माण में भी अग्रणी रहा है। इसके साथ हमने सबसे ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण किया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान शुरू किया। यहां माटी कला बोर्ड बनाया गया। अब हम सात शहरों को स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
यह भी पढ़ें- वाराणसी और प्रयागराज में बढ़ा बाढ़ का कहर, सीएम योगी ने दिए विशेष चौकसी के निर्देश
प्रयागराज कुंभ स्वच्छता व सुव्यवस्था का उदाहरण है। अब हर विधानसभा में एक पर्यटन केंद्र विकसित होगा। इसके साथ निवेश से लाखों नौजवानों को नौकरी मिल रही है। प्रदेश में सभी 80 हजार राशन की दुकानों में ई -पाज मशीन लगी है। अब कोई कहीं से राशन खरीद सकता है।
इससे पहले प्रदेश सरकार के 30 माह पूरे होने पर आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकास एवं सुशासन स्मारिका का योगी आदित्यनाथ साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विमोचन किया।