भारतीय नौसेना का MiG एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा

एयरक्राफ्ट क्रैश
मौके पर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। भारतीय नौसेना का एक मिग-29के विमान रविवार को गोवा तट के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हांलाकि पायलट के सुरक्षित होने की खबर है। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए नौसेना के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि पायलट विमान से सुरक्षित निकल आया। साथ ही कहा कि हादसे में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। यह सुबह करीब साढ़े दस बजे गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्‍ता ने एक ट्वीट में कहा, “विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया और उसकी हालत ठीक है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।” इस विमान ने गोवा के वास्को स्थित आईएनएस हंसा अड्डे से उड़ान भरी थी।

यह भी पढ़ें- राजस्थानः वायुसेना का मिग-27 यूपीजी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित

इस एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से तीन महीने पहले एक और मिग-29के क्रैश हुआ था। 16 नवंबर 2019 को विमान क्रैश होकर गोवा के एक गांव में जा गिरा था। दरसल ट्रेनिंग मिशन के लिए रवाना मिंग-29के फाइटर एयरक्राफ्ट भी उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया था। इस  हादसे में एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे।

नौसेना ने हादसे के बाद कहा था कि मिग-29के ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई थी। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पाटलट एम शीओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। दरअसल अशोर (गोवा) से ट्रेनर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पक्षी उससे टकरा गया था, जिससे विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि विमान खाली जगह पर गिरा था और दोनों पायलटों को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: विकाराबाद में ट्रेनर विमान क्रैश, महिला व पुरुष पायलट की मौत