आखिरकार अरुणाचल प्रदेश के लीपो में मिला वायुसेना के लापता AN-32 विमान का मलबा

लापता विमान
एएन-32 विमान (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। आठ दिनों की लंबी तलाश के बाद मंगलवार को आखिरकार भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा मिल गया है। एएन-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लिपो में नजर आया है। इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे। एएन 32 ने असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरा था और उसका गंतव्य अरुणाचल के मेनचुका था। जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद करीब एक घंटे बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया था।

यह भी पढ़ें- लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

विमान का मलबा लिपो से 16 किलोमीटर उत्तर में मिला है और यह इलाका टाटो के उत्तर पूर्व में स्थित है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर एमआई-17 ने टाटो के उत्तर पूर्व इलाके में करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर इसका मलबा देखा। मौसम खराब होने के कारण दो दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को हेलीकॉप्टरों और विशेष विमानों के जरिए हवाई तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

वायुसेना का विमान एएन-32 तीन जून से लापता था। इसमें चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री समेत कुछ 13 लोग सवार थे। वहीं मलबा मिलने के बाद वायु सेना की ओर से मीडिया से कहा गया है कि विमान में माजूद लोगों की स्थिति जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की स्थिति की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

 मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हुआ था विमान

विमान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हुआ था। यह क्षेत्र चीन सीमा के काफी करीब है। भारतीय वायुसेना ने फिलहाल विमान की खोज के लिए एक सुखोई-30, सी-130 स्पेशल ऑप्स एयरक्राफ्ट, एएन-32, दो एमआई-17 हेलिकॉप्टर और सेना के दो एएलएच हेलिकॉप्टर लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें- मायावती के बदले सुर, योगी सरकार को बताया सख्‍त व संवेदनशील, लापता AN32 विमान, हमीरपुर में मासूम से गैंगरेप व हत्या और बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें