मायावती के बदले सुर, योगी सरकार को बताया सख्‍त व संवेदनशील, लापता AN32 विमान, हमीरपुर में मासूम से गैंगरेप व हत्या और बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोदी व योगी सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोलने के लिए पहचानी जाने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती के रविवार को सुर कुछ बदले से सामने आए हैं। मायावती ने हाल ही में सबसे ज्‍यादा चर्चित मामलों में शुमार अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्‍ची के साथ हैवानियत के बाद हमीरपुर में पांचवी की छात्रा से गैंगरेप व उसकी हत्‍या के अलावा 13 लोगों को लेकर भारतीय वायु सेना के विमान एएन 32 के लापता होने व हाल की तीसरी सबसे चर्चित समस्‍या बेरोजगारी पर अपना मत सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा है।

मायावती द्वारा अपनी कार्यशौली के विपरीत इन तीनों ही मामले को लेकर भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार पर लगभग न के बराबर जहां निशाना साधा है, वहीं हमीरपुर के मामले में उन्‍होंने अप्रत्‍यक्ष रूप से योगी सरकार को सख्‍त और संवेदनशील बताकर एक तरह से लोगों को चौंका दिया। मायावती का अपनी राजनीत के स्‍वाभाव के विपरीत बयान देने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गयी है।

जानें आखिर मायावती ने किस मुद्दे पर कहा क्‍या-    

बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर हमले की जगह सवाल-

मायावती ने आज अपने ट्विटर एकाउंट से पहला ट्विट करते हुए लिखा कि देश में बेरोजगारी ज्वलंत राष्ट्रीय सम्स्या है, किन्तु सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गांवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर तीन गुना बढ़ गई है, जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गावों में बेरोजगारी कम रहती है। क्या सरकारी नीतियां इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं? जबकि इसके विपरीत मायावती पहले देश में कही भी बेरोजगारी की बात आती थी तो सीधे तौर पर मोदी सरकार को इसके लिए दोषी बतातीं थीं।

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली मायावती को राहत, BSP सुप्रीमो ने कहा मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहा चुनाव अयोग

एएन विमान 32- केंद्र सरकार को कुछ नहीं कहा, वायु सेना की प्रशंसा की

अपने दूसरे ट्विट में मायावती ने लिखा, भारतीय वायु सेना के एएन32 विमान व उसमें सवार 13 सैनिकों की सीमावार्ती अरूणाचल प्रदेश में अब तक कोई तलाश नहीं हो पाने से देश की जनता स्वाभाविक तौर पर काफी चिंतित है। तलाशी अभियान में वायु सेना व स्थानीय प्रयास सराहनीय है, किन्तु कोई सफलता नहीं मिल पाने से लोगों में बेचैनी भी काफी है।

यह भी पढ़ें- मायावती का कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा सूबे में मचा है जंगलराज

यहां बताते चलें कि एयर फोर्स के विमान एएन 32 ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए बीते सोमवार की रात 12 बजकर 27 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी। जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर एक बजे टूट गया था। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। जिसके बाद से अब तक वायु सेना उस विमान को तलाश रही है, वायु सेना ने विमान का पता बताने वाले को पांच लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा तक कर दी है। वहीं इस मामले में कहा ये भी जा रहा है कि चीन ने विमान को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें मायावती ने खुलकर किया उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, गठबंधन के लिए बताई शर्त, अखिलेश-डिंपल के लिए भी कही ये खास बातें

दूसरी ओर विमान में सवार लोग के परिजनों में किसी अनहोनी को लेकर कोहराम मचा हुआ है। घरवालें सरकार से विमान के लोगों को हर हाल में सुरक्षित लाने की मांग कर रहे हैं। वहीं इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर भी लोग सवाल उठा रहें हैं। लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में तीन सौ आतंकियों की लाश गिनने वाली सरकार अब अपने ही जवानों को क्‍यों नहीं ढ़ूढ पा रही है। सोशल मीडिया पर एक वर्ग इसको लेकर केंद्र सरकार की खिचाई भी कर रहा है। इन हालात के बीच मायावती के एएन 32 को लेकर कही गयी उक्‍त बातों ने उन्‍हें भी ट्रोलर्स के निशाने पर ला खड़ा किया है। कई लोगों ने मायावती को रिप्‍लाई करते हुए ट्विटर पर ही ट्रोल किया है।

हमीरपुर की घटना का जिक्र करते हुए मायावती ने…

वहीं आज अपने तीसरे व अंतिम ट्विट में मायावती ने कहा कि यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है और वे आक्रोशित व आंदोलित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथाम हेतु समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें भाजपा के राज में यूपी में बच्चियां तक नहीं है सलामत: अखिलेश

उल्‍लेखनीय है कि बुंदेलखंड के हमीरपुर में शुक्रवार की देर रात कक्षा पांच की छात्रा का हैवानों ने घर से अपरहण करने के बाद गैंगरेप कर हत्‍या कर दी थी। कल मासूम की लाश गांव के ही एक कब्रिस्‍तान के पास मिलने पर लोगों में रोष फैल गया था। अलीगढ़ में मासूम से हैवानियत को लेकर विरोधियों के हमले झेल रही योगी सरकार की फजीहत कल हुई हमीरपुर की इस सनसनीखेज घटना ने और बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ेंअलीगढ़: पत्‍नी समेत ढाई वर्षीय मासूम के चारों हत्‍यारोपित हुए गिरफ्तार, लाश को फ्रिज में रखने का अंदेशा

योगी सरकार के लिए ऐसे विपरीत हालात के बीच मायावती द्वारा अप्रत्‍यक्ष रूप से सरकार को सख्‍त व संवेदनशील बताते हुए ये कहना कि इन घटनाओं की रोकथात के लिए सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है, लोगों के गले नहीं उतर रहा है। हालां‍कि सरकार के साथ ही मायावती ने इस ट्विट में समाज को भी और सख्‍त व संवेदनशील होने की बात कहकर बात को बैलेंस करने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें मायावती का प्रधानमंत्री पर हमला, मोदी सरकार की डूब रही नैया, RSS ने भी छोड़ा साथ

रविवार को मायावती द्वारा किए इन ट्विट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं-